कवर्धा : हादसे का शनिवार.. कही हादसे से जान तो कही घायल..क़ानून व्यवस्था पर सवाल

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : शनिवार को कबीरधाम जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 6 लोग घायल हो गए है। इसमें दो लोगों की हालत नाजूक बनी हुई है। पहला सड़क हादसा कवर्धा-सिमगा नेशनल हाईवे स्थित ग्राम दशरंगपुर के पास हुआ है,जहां दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए है। इन दोनों बाइक में तीन-तीन लोग सवार थे। तेज रफ्तार ये दोनों बाइक की टक्कर से उसमें बैठे लोग सड़क में छिटक गए। इस हादसे में एक महिला को छोड़ बाकि 5 लोग घायल हुए है, जिसमें से दो की हालत नाजूक बताई जा रहीं है। इन सभी को कवर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसी प्रकार दूसरा सड़क हादसा कवर्धा-जबलपुर हाईवे स्थित ग्राम चिल्फी घाटी में हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार सड़क किनारे 10 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी है। कार में सवार लोगों की किस्मत अच्छी रहीं कि समय पर एयर बैग खुल गया। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे सामान्य चोट लगी है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। चिल्फी थाना पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रहीं है।
विज्ञापन
कानून व्यवस्था पर सवाल – आए दिन विभिन्न प्रकार के घटनाएं सामने आ रही है, जिसमें किसी की जान चली जाती है तो कोई जीवन भर के लिए अपाहिज हो जाते हैं, आखिर इस घटना का जिम्मेदार कौन है. कानून व्यवस्था पर गहरा चोट है.
क्योकि बाइक मे चार लोग पांच लोग बैठकर घूमते हैं, हेलमेट का उपयोग नहीं करते बाइक स्पीड मे चलाते है. इस पर पुलिस नाम मत्रा कार्यवाही का दिखावा करते है.
पुलिस विभाग का नियमित चेकिंग और हेलमेट पहनना हेतु समझाइस से जनता को पुलिस का डर रहेगा वरना आये दिन ऐसे ही घटना का सामना जनता को झेलना पड़ेगा.


