ChhattisgarhKCGखास-खबर

लंच विथ एक्सीलेंस टीचर , शिक्षक सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम पूर्व रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय एवं पूर्व प्रधान जिला न्यायाधीश के उपस्थिति में संपन्न।

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

रिपोर्टिंग चन्द्र भूषण यदु साल्हेवारा

साल्हेवारा – वनांचल साल्हेवारा छुईखदान ब्लाक स्तरीय लंच विथ एक्सीलेंस टीचर, कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम एवं शिक्षक सम्मान रिटायरमेंट जज साहब की गरिमामयी उपस्थित में, जज साहब के मार्गदर्शन में हुआ। सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी 39 संकुल के समन्वयक अपने संकुल क्षेत्र से एक एक शिक्षक को आमंत्रित किये थे। ब्लाक शिक्षा अधिकारी गिरेन्द्र कुमार सुधाकर, बी आर सी दुष्यंत शर्मा, पूर्व विकास खंड स्त्रोत समन्वयक सतीश श्रीवास्तव एवं साल्हेवारा, रामपुर हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्यों ने पूर्व जज नीलम चन्द सांखला जी का सादर वंदन अभिनंदन कर आत्मिय स्वागत किया ।नीलम चन्द सांखला जी ने अपने उद्बोधन में अपने जीवन की सफर से शुरूआत करते कहा गोपालपुर गांव की सरकारी प्राइमरी स्कूल से दूसरी कक्षा एवं छुईखदान में रहकर मैट्रिक तक पढ़ाई की ,सतीश श्रीवास्तव जो छुईखदान ब्लाक में बी आर सी से रिटायर हुए वो भी साथ में आए। रुपलाल यादव जो रामपुर का उसे भी अपना बचपन का दोस्त बताया। साल्हेवारा सेजेस स्कूल के बच्चों को कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का महत्व समझाते हुए कहा कि पहले की पढ़ाई और आजकल की पढ़ाई में कोई अंतर नहीं है।यदि बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करे तो अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।यह युग मोबाइल का युग है।जब आप पढ़ाई करने बैठे तो मोबाइल को स्वीच आफ या साइलेंट मोड पर रख दे। प्रेक्टिकल एवं थ्योरी 45 मिनट एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें।जीवन में जो बनना चाहते हैं उस विषय के प्रति अपनी लगाव सुदृढ़ करने की कोशिश करें। जब तक हम अपनी पढ़ाई कंम्पीटिशन के तौर पर करेंगे तभी हम सफल हो सकतें हैं।कभी असफल हुए तो हमें हार नही माननी है।असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है।।नीलम चन्द सांखला जी अपने जीवन की बहुत सारे घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि संघर्ष ही जीवन है जब तक हम संघर्ष नहीं करेगे तब तक आगे नहीं बढ़ सकतें हैं।
इस अवसर पर सभी 39 संकुल क्षेत्र से आये शिक्षक शिक्षिकाओं को अपने माता धापी के नाम पर स्मृति चिन्ह श्री फल तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया ।कार्यक्रम के आयोजन में साल्हेवारा, रामपुर, आमगांव, नचनिया , सरईपतेरा,बकरकट्टा, कोपरो एवं कुम्हरवाड़ा संकुल के संकुल समन्वयक तथा सेजेस प्राचार्य विनित दास एवं सभी शिक्षकों का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page