कवर्धा : ट्रैक्टर पलटने से 2 नाबालिग की मौत..

कवर्धा : ट्रैक्टर पलटने से 2 नाबालिग की मौत..

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : कवर्धा में गुरुवार शाम एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में 2 नाबालिगों की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है। घटना सिंघनपुरी जंगल थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा बिडोरा और सिंघनपुरी के बीच हुआ है। सड़क की कम चौड़ाई और खराब स्थिति के कारण ड्राइवर संतुलन खो बैठा। हादसे में योगेश नेताम (13) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कैलाश वर्मा (15) और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल गए।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को फौरन पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान कैलाश वर्मा की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर की इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर पिछले कुछ दिनों में चार लोगों की मौत हो चुकी है, सड़क के दोनों किनारे को किसानों ने अतिक्रमण कर लिया है जिसके चलते सड़क काफी सकरा हो गया है लेकिन अभी तक सड़क चौड़ीकरण या सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ है।

