ग्राम पंचायत काँचरी व करमतरा विद्यालय में नशामुक्ति का संकल्प: समाज कल्याण विभाग ने बढ़ाया जनजागरूकता अभियान


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
अभिनव पहल खैरागढ़ :
नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में जागरूकता बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत काँचरी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को नशामुक्ति भारत अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार, समाज और आर्थिक स्थिति पर भी गंभीर दुष्प्रभाव छोड़ता है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को नशे से दूर रहने, समाज में जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प दिलाया गया। विभाग के कर्मचारियों ने सभी को सामूहिक शपथ दिलाते हुए नशा उन्मूलन में सक्रिय सहयोग करने का आह्वान किया।
इसी क्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करमतरा, विकासखंड खैरागढ़ में भी समाज कल्याण विभाग द्वारा नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को नशे से होने वाले मानसिक, शारीरिक और सामाजिक नुकसान की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को समझाया गया कि नशे से भविष्य प्रभावित होता है, इसलिए किशोरावस्था में जागरूक निर्णय लेना अत्यंत आवश्यक है।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को नशामुक्त भारत के निर्माण में भागीदार बनने का संकल्प दिलाया गया। शपथ के माध्यम से सभी ने समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाने और स्वयं को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रखने का वचन लिया।



