पंडरिया : सुबह एक बड़ा सड़क हादसा..अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बड़े पेड़ से जा टकराई..चालक की जान बाल-बाल बची

पंडरिया : सुबह एक बड़ा सड़क हादसा..अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बड़े पेड़ से जा टकराई..चालक की जान बाल-बाल बची

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : जिले के मुनमुना क्षेत्र के पास आज तड़के सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुकदूर से पंडरिया की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बड़े पेड़ से जा टकराई। हादसा लगभग सुबह 6 बजे के आसपास हुआ, जब मार्ग पर यातायात कम था लेकिन वाहन की रफ्तार तेज बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक को गाड़ी चलाते समय अचानक नींद की झपकी आ गई। उसी दौरन सामने से एक ट्रक तेज रफ्तार में गलत दिशा की ओर आता नजर आया। ट्रक को देखकर चालक घबराया और वाहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सीधा सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई।
एयरबैग और सीट बेल्ट बने जीवन रक्षक, नहीं तो हो सकता था बड़ा नुकसान
हादसा इतना जोरदार था कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार की हेडलाइट, बोनट और इंजन सेक्शन पर भारी दबाव पड़ा है, लेकिन वाहन में लगे एयरबैग सही समय पर खुल जाने से चालक की जान बाल-बाल बच गई।
अनुभवियों के अनुसार टक्कर की तीव्रता को देखते हुए यदि चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगाई होती, तो यह घटना गंभीर रूप ले सकती थी। एयरबैग और सीट बेल्ट ने मिलकर चालक को गंभीर चोटों से बचाया।
चालक को आई हल्की चोटें, अस्पताल में चल रहा उपचार
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर घायल चालक को वाहन से बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि चालक की हालत स्थिर है और उसे केवल सामान्य चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार घबराहट और हल्की सूजन के अलावा कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई।
वाहन मालिक पंडरिया का निवासी, बताया जा रहा है
क्षेत्र का है और मालिक भी वहीं का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है और सामने से गलत दिशा में तेज गति से आ रहे ट्रक की भी तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों में जागरूकता की अपील: सावधानी ही सुरक्षा , इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की आवश्यकता को सामने ला दिया है। क्षेत्रवासियों और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सीट बेल्ट पहनें.अधिक रफ्तार से वाहन न चलाएं. थकान या नींद की स्थिति में तुरंत गाड़ी रोककर विश्राम करें. ओवरटेक और गलत दिशा में ड्राइविंग से बचें
यदि इस तरह के हादसों से बचना है, तो सतर्कता ही सबसे बड़ा उपाय है।

