कवर्धा : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिया हुआ आयोजन

कवर्धा : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिया हुआ आयोजन

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : यह आयोजन मेरा युवा भारत कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा आयोजित किया गया है।जिला स्तरीय खेल कूद के अंतर्गत कब्बडी,रस्सा कस्सी,गोला फेंक,तवा फेंक, 100मीटर और 200 मीटर दौड़ आयोजित किया गया है।यह आयोजन पहले ब्लॉक स्तरीय पर पंडरिया, बोडला,कवर्धा में आयोजित किया गया जिसके विजेता प्रतिभागी आज जिला स्तरीय में भाग लिए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संतोष पांडे जी सांसद राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र शामिल हुए । विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेन्द्र चंद्रवंशी अध्यक्ष जिला भाजपा कबीरधाम, गणपत बघेल जी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती आरती मिश्रा लेखक एवं कार्यक्रम सहायक मेरा युवा भारत कवर्धा ने सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष पांडे सांसद राजनांदगांव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा खेल भावना का परिचय देते हुए सभी प्रतिभागियों ने जिला स्तर खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है सभी प्रतिभागियों को मेरे ओर से हार्दिक शुभकामनाएं निरंतर खेल के अभ्यास सभी खिलाड़ी करते रहे और खेलकूद के विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर हमारे जिले का नाम रोशन करते रहे खेलकूद के माध्यम से शरीर स्वस्थ रहता है ।भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने भी संबोधित कर शुभकामनाये दिया। इस खेल को प्रतियोगिता में बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ – प्रथम स्थान राहुल कौशिक, द्वितीय स्थान श्रवण यादव, तृतीय स्थान दिनेश कुमार ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़- प्रथम स्थान वंदना, द्वितीय स्थान ज्योति यादव, तृतीय स्थान भागमती ने प्राप्त किया, गोला फेंक- प्रथम स्थान संजय पैकरा, द्वितीय संजय निषाद, तृतीय स्थान – सेवा वर्मा ने प्राप्त किया।
तवा फेक- प्रथम स्थान सुमित्रा द्वितीय स्थान रानू तृतीय स्थान सविता ने प्राप्त किया। कबड्डी में प्रथम स्थान कवर्धा ब्लॉक द्वितीय स्थान पंडरिया ब्लाक रस्साकसी प्रथम स्थान कवर्धा ब्लॉक द्वितीय स्थान पंडरिया ब्लाक ने प्राप्त किया मेरा युवा भारत कवर्धा छ.ग. और से युवा मंडल को स्पोर्ट्स किट अतिथियों के कर कमल के द्वारा प्रदान किया गया सभी विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र अतिथियों के हाथों से देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन परसोत्तम निर्मलकर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश्वरी ठाकुर, धनंजय चंद्रवंशी,रीना शर्मा, राजकुमार जोशी, दशरथ साहू, सूरज निर्मलकर, पुनीराम यादव, दुर्गेश साहू काफी संख्या में खिलाड़ी बंधु शामिल रहे।


