कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने किया पांडादाह धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने और कैरी-फॉरवर्ड पंजीयन समय पर पूर्ण कराने के निर्देश
अभिनव पहल खैरागढ़ :
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज पांडादाह धान खरीदी केंद्र पहुँकर खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जारी खरीदी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तौल प्रक्रिया, बोरा उपलब्धता, परिवहन एवं उठाव कार्यों की स्थिति सहित संपूर्ण व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने धान की नमी जाँच प्रक्रिया का भी विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि नमी जाँच यंत्र पूर्णतः कार्यशील रहें, परीक्षण निर्धारित मानकों के अनुसार हो तथा किसानों को परिणाम की स्पष्ट जानकारी दी जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सही नमी परीक्षण किसान हित और खरीदी की गुणवत्ता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने केंद्र की ड्रेनेज व्यवस्था को तत्काल सुधारने पर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि खरीदी अवधि में पानी की निकासी, साफ-सफाई और परिसर का नियमित रखरखाव अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि अव्यवस्था किसानों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है, अतः अधिकारी समयबद्ध और जिम्मेदारी से कार्य करें।
इस दौरान केंद्र प्रभारी द्वारा दैनिक खरीदी, किसानों की उपस्थिति, परिवहन एवं उठाव की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की गई। कलेक्टर ने तैयारियों को और सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए कहा कि खरीदी प्रक्रिया सुचारू, पारदर्शी और किसान हित में संचालित होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि किसान कैरी-फॉरवर्ड पंजीयन 30 नवंबर तक खुला है, ऐसे में जिन किसानों के पंजीयन में संशोधन आवश्यक है, वे इसे समय-सीमा के भीतर पूर्ण कर लें। उन्होंने अधिकारियों को पंजीयन कार्यों में तेजी लाने और किसानों को पूरा सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी किसान तकनीकी कारणों से खरीदी से वंचित न हो।
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने स्पष्ट किया कि खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी तथा सभी आवश्यक सुधार कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करना अनिवार्य है।


