पीड़िता को शादी करने का झासा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
24 घण्टे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे।
अभिनव पहल खैरागढ़ :
घटना दिनांक 15.03.2025 को गांव देहात जंगल क्षेत्र की पीड़िता को प्रेम जाल में फसाकर शादी करने का एससीएसटी की जाति के बारे जानते हुए उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया जिससे पीड़िता को 05 दिन का नवजात शिशु को जन्म दिया है कि स्वास्थ विभाग से सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारीयों के दिशा निर्देश प्राप्त कर पीडित पक्ष के द्वारा
दिनांक 24.11.2025 को पीडिता द्वारा एक लिखित आवेदन देने पर महिला संबंधीत गंभीर अपराध को देखते हुये संज्ञान में लेकर तत्काल आरोपी रूपेन्द्र यादव पिता रवि यादव उम्र 24 साल निवासी देवारीभाठ थाना खैरागढ जिला के.सी.जी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 426/2025 धारा- 69 बीएनएस 3(2)(ट)(क) एसटीएसी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया प्रकरण की गंभीरता केा देखते हुये पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप येरेवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय खैरागढ-छुईखदान-गण्डई के द्वारा प्रकरण में विवेचना कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक खैरागढ-छुईखदान-गण्डई के निर्देशन पर तत्काल आरोपी का पता तलाश कर 24 घण्टा के भीतर गिरफ्तार कर जुडिशियल रिमाण्ड पर राजनांदगांव जेल भेजा गया इस संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप येरेवार तथा थाना छुईखदान पुलिस की सराहनीय कार्य रहा है।


