विशेष पुनरीक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ सहित टीम को कलेक्टर ने किया सम्मानित


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

अभिनव पहल खैरागढ़ : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत मतदान केन्द्रों के गणना प्रपत्रों के शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार ऐसे सभी बीएलओ को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिन्होंने 26 नवम्बर 2025 की निर्धारित समय-सीमा से पूर्व अपना डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण कर लिया। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ तथा 74-डोंगरगढ़ (आंशिक) के छह बीएलओ ने 24 नवम्बर की किया।
शाम छह बजे तक 100% कार्य पूरा कर जिले के लिए सराहनीय कार्य किया

आयोजित सम्मान समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन सभी बीएलओ एवं उनकी टीम के सहयोगी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर ने कहा कि त्वरित, सटीक और तकनीकी दक्षता से किए गए ऐसे कार्य निर्वाचन प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाते हैं। उन्होंने अन्य बीएलओ को भी इन टीमों से सहयोग प्राप्त कर निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मतदान केन्द्र
सम्मानित टीमों में मतदान केंद्र की बीएलओ संतोषी पटेल, अभिहित अधिकारी कौशल श्रीवास्तव, वॉलिंटियर सरिता तथा बीएलओ सुपरवाइजर नारायण लाल मेरावी शामिल रहे, जिन्होंने मबदान केन्द्र समय से पूर्व कार्य पूर्ण किया। इसी प्रकार मतदान केंद्र बघमर्रा की बीएलओ टिकेश्वरी चंदेल, अभिहित अधिकारी सूरज जंघेल, वॉलिंटियर पुष्पा सेन एवं बीएलओ सुपरवाइजर विरेंद्र कुमार कुर्रे की टीम को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। मतदान केंद्र ओटबान की बीएलओ पार्वती वर्मा, अभिहित अधिकारी सियानंद चंदेल, वॉलिंटियर राजू जंघेल और बीएलओ सुपरवाइजर रमेश कुमार मंडावी ने भी शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कर उपलब्धि हासिल की।
मतदान केंद्र मड़ौदा के बीएलओ धीरज कुमार श्रीवास्तव, अभिहित अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, वॉलिंटियर रोहणी साहू और बीएलओ सुपरवाइजर धनेश्वर दास निर्मलकर को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पिश्चापहाड सम्मानित किया गया। गया। मतदान केंद्र पिरचापहाड़ में बीएलओ फूलमाला सिंह, अभिहित अधिकारी शकुन्तला सतीष दांडेकर की टीम ने भी कोठले, वॉलिंटियर परतीमा मंडावी और बीएलओ सुपरवाइजर सती इंडेकर डिजिटाइजेशन कार्य को समय पर पूर्ण कर श्रेष्ठता प्रदर्शित की। मतदान केंद्र बढ़ईटोला के में बीएलओ बिसंतीन वर्मा, अभिहित अधिकारी विक्रम देवांगन, वॉलिंटियर बलेश्वरी गोंड और बीएलओ सुपरवाइजर चन्द्रभान साहू को भी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहित किया गया।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इन सभी अधिकारियों और सहयोगी कर्मियों ने निर्वाचन कार्य में अनुकरणीय समर्पण, दक्षता और त्वरित कार्रवाई का परिचय दिया है। प्रशासन को आशा है कि इन उत्कृष्ट टीमों के कार्य से प्रेरित होकर अन्य मतदान केन्द्रों के बीएलओ भी शीघ्र ही शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण कर जिले को पुनरीक्षण प्रक्रिया में अग्रणी बनाने में सहयोग करेंगे।



