यातायात पुलिस खैरागढ़ ने तीन सवारी वाहनों पर की कार्यवाही .


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
दोपहिया वाहन मे तीन सवारी चलने वाले हो जाये सतर्क.

विभिन्न चौक-चौराहो मे सघन यातायात चेकिंग जारी .

यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने दी समझाइस.
अभिनव पहल खैरागढ़ : जिला पुलिस के सी जी द्वारा छोटी, बड़ी, मध्यम वाहनों की चेकिंग के साथ ही दोपहिया वाहनों मे तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों विरुद्ध कार्यवाही लगातार की जा रही है, जिससे विगत 12 दिनों मे दोपहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चलाते पाए जाने परवाहन चालकों के विरुद्ध कुल 57 प्रकरणों जिसमे 12600/- रूपये का चालानी कार्यवाही किया गया है,आम जन की जान माल सुरक्षित रहे इस उद्देश्य से
शहर सहित शहर के बाहर भी अलग अलग चौक -चौराहो पर आकस्मिक सघन वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर तीन सवारी मोटर सायकल चलाने वालो के विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालकों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है, व कार्यवाही के साथ ही समझाइस देकर दोपहिया वाहन मे तीन सवारी न चलने व दोपहिया वाहन मे तीन सवारी से सड़क दुर्घटना से नुकसान के संबंध मे बताकर जागरूकता लाने समस्त प्रकार के वाहनों मे दिनांक -01.04.2019 के पूर्व के वाहनों मे एच एस आर पी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने समझाइस देकर जागरूक किया,यातायात नियमों के पालनकर्ताओ को प्रोत्साहित एवं नियमों के उलंघनकर्ताओ पर प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा.



