साल्हेवारा वनांचल क्षेत्र रामपुर के जोकहा तालाब के पास कोठार में धान खरही एवं पैरा में लगी भीषण आग।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
रिपोर्टिंग पत्रकार चंद्रभूषण यदु

साल्हेवारा – रामपुर में आज तड़के 12 बजे करीब लगभग 7 किसानों का धान खरही एवं पैरा में भीषण आग लग गई किसानों की मेहनत पर आगजनी से बची खुची फसल जलकर स्वाहा हो गया। ग्रामीणों को सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जब तक खरही एवं पैरा जल कर राख हो गया था।आग की तेज भयंकर होने से कोई भी बचाव नहीं कर पाये। पटवारी राजेन्द्र साहु को तत्काल सूचना दिया गया मौके पर पहुंच कर सभी किसानों का नाम पंचनामा बना कर अग्रिम कार्यवाही के लिए शासन प्रशासन राजस्व विभाग को भेजने की बात कहा है वैसे भी इस वर्ष धान की फसल कीट प्रकोपों एवं प्राकृतिक आपदा बेमौसम बारिश से धान खरीफ फसल बर्बाद हो चुका था।
जो कुछ बचा था वो भी आग की भेट चढ़ गया किसानों की मेहनत पर फिर गया किसानों ने सरकार से पहले भी शिकायत कर चुके थे बीमा कंपनी के एजेंट फसलों को लेकर बीमा योजना लागू कर बीमा दिलाई जाने का प्रकरण दर्ज नहीं किया है। ऐसे में बीमा कंपनी से किसानों का भरोसा उठ गया है आने वाले समय में किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना नहीं कराने का भी मन बना लिये हैं।

धान खरही एवं पैरा आग लगने वाले किसानों का नाम इस प्रकार है।रामदास पिता घसिया, महासिंह पिता सुखराम, पुष्प कुमार यदु पिता रामबली यदु, राधेलाल पिता हंसुराम गोंड, चरन पिता शंकर, भगवान दास पिता शंकर , चेतन पिता घसिया जिनकी फसल बुरी तरह से आग के हवाले हो गया फायरब्रिगेड की व्यवस्था नहीं होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया। तालाब किनारे पर यदि बिजली लाइट पंप की व्यवस्था होती तो आग पर काबु पा सकते थे आग कैसे लगी कौन लगाया इसकी विवेचना जारी है।



