ChhattisgarhKCGखास-खबर
यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही मुहीम तेज.


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
यातायात जिला के सी जी (छ.ग.) दिनांक – 23.11.2025
माननीय न्यायालय लगातार पेश कुल 10 प्रकरण,प्रत्येक प्रकरणो मे 10,000/-10,000/ रूपये भारी भरकम अर्थदंड से दंडित.
उक्त प्रकरणो मे लाइसेंस निलंबन कार्यवाही हेतु भेजा जा रहा है .

शराब पीकर वाहन न चलाने कार्यवाही के साथ समझाइस.
- जिला केसीजी पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओ को रोकने लगातार प्रयासरत है, पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध लगातार सख्ती जारी है, विगत कुछ ही दिनों मे लगातार कार्यवाही तेज करते हुए 10 प्रकरणो मे कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय खैरागढ़ पेश किया गया है, माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक प्रकरणो मे 10,000/- 10,000/-रुपए की भारी भरकम अर्थदंड से दंडित किया गया है, एवं वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन हेतु संबंधित परिवहन विभाग को भेजा गया. दुर्घटनाओ से बचाव करने जान -माल की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा कार्यवाही व शराब पीकर वाहन न चलाने जागरूक करने की यह मुहीम लगातार जारी रहेगा.


