जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गंडई में SNA पोर्टल में डाटा एंट्री के लिए निर्देश


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य पोषित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु SNA मॉड्यूल में डाटा एंट्री कराए जाने के संबंध में जारी निर्देशन के पालन में जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गंडई द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
संचालनालयीन पत्र क्रमांक/ई-पंचायत/155/2025/615 दिनांक 16.09.2025 के माध्यम से पंचायत संचालनालय अंतर्गत संचालित राज्य पोषित योजनाओं की जानकारी SNA मॉड्यूल में दर्ज कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया था, ताकि उक्त प्रक्रिया से माह नवम्बर 2025 से भुगतान/क्रियान्वयन प्रारंभ किया जा सके। परंतु अधिकतर जिलों द्वारा अपेक्षित डाटा एंट्री नहीं कराए जाने के कारण कार्य प्रगति नहीं हो पाई।
उक्त प्रकरण के संदर्भ में संचालनालय द्वारा पुनः पत्र क्रमांक 293 दिनांक 19.11.2025 जारी कर योजना
- पंचायत पदाधिकारियों का मानदेय तथा
- सचिवीय व्यवस्था
से संबंधित जानकारी एक्सेल शीट में प्रेषित करने के लिए कहा गया था, जो अब तक संचालालय को प्राप्त नहीं हो सकी है।
इसी के मद्देनज़र जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गंडई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल द्वारा जनपद पंचायत खैरागढ़ एवं जनपद पंचायत छुईखदान के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि –
संबंधित योजनाओं की जानकारी तत्परता से संकलित करें,
SNA पोर्टल में लंबित डाटा एंट्री को तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें,
और मांगी गई एक्सेल शीट के अनुसार पंचायत संचालनालय को समस्त जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराएं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा है कि राज्य पोषित योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन एवं पंचायत पदाधिकारियों के मानदेय भुगतान, साथ ही सचिवीय व्यवस्था की पारदर्शिता के लिए SNA मॉड्यूल में समय पर एवं शत-प्रतिशत डाटा एंट्री कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। इस कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही निश्चित की जाएगी।
जिला पंचायत प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि निर्देशों का गंभीरता से पालन करते हुए लंबित डाटा एंट्री और जानकारी भेजने का कार्य तत्काल रूप से पूर्ण करें, जिससे संचालनालय स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की बाधा न आए।


