त्रिस्तरीय पंचायतो के उपसरपंचों का आधारभूत प्रशिक्षण सम्पन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़।
जिला खैरागढ़–छुईखदान–गण्डई क्षेत्र के अंतर्गत जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) देवारीभाठ, खैरागढ़ में त्रिस्तरीय पंचायतो के उपसरपंचों का प्रथम बैच का आधारभूत प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गण्डई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रथम बैच का प्रशिक्षण कार्य सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर प्रतिभागियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
प्रशिक्षण में शामिल नव–निर्वाचित उपसरपंचों ने बताया कि –
इस प्रकार का आधारभूत प्रशिक्षण समय–समय पर आयोजित किया जाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे ग्राम पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास में गति मिलेगी। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें निम्न विषयों की विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई –
पंचायत राज अधिनियम में किए गए प्रमुख प्रावधान
ग्राम पंचायत में उपसरपंचों की भूमिका एवं कर्तव्य
सामाजिक न्याय एवं आर्थिक विकास के लिए कार्य–योजना बनाना एवं उसका क्रियान्वयन
ग्राम पंचायत का बजट निर्माण, सामाजिक अंकेक्षण तथा निर्माण कार्यों की स्वीकृति की प्रक्रिया
ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत की बैठक की प्रक्रिया
स्थाई समितियों की बैठक का संचालन
ग्राम पंचायत क्षेत्र में कर आरोपण एवं वसूली की प्रक्रिया
बाजार, तालाब, नीलामी आदि से संबंधित राजस्व कार्यों की जानकारी
प्रतिभागियों ने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें ग्राम पंचायत के प्रावधानों, योजनाओं तथा वित्तीय प्रबंधन की व्यवहारिक जानकारी मिली है, जो निश्चित रूप से उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी।
उपसरपंचों ने प्रशिक्षण के लिए जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गण्डई के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की अपेक्षा व्यक्त की।


