धान खरीदी सुचारू रूप से जारी, पंजीयन सुधार हेतु 25 नवम्बर तक पोर्टल पुनः प्रारंभ

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ 20 नवम्बर 2025// छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निर्धारित तिथि 15 नवम्बर 2025 से जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की प्रक्रिया सुगमता से संचालित हो रही है। उपार्जन केंद्रों में किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसके परिणामस्वरूप किसान बिना किसी बाधा के अपना धान विक्रय कर रहे हैं। इस वर्ष जिले में कुल 68,667 किसानों के 83,343.72 हेक्टेयर धान रकबे का उपार्जन हेतु पंजीयन किया गया है, जिनमें 2,767 किसान ऐसे हैं जिन्होंने इस वर्ष समितियों के माध्यम से नवीन पंजीयन कराया है।
किसानों के हित में शासन द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए यह व्यवस्था की गई है कि जिन किसानों का किसी भी कारण से कैरीफॉरवर्ड या नया पंजीयन समय पर नहीं हो पाया था, वे अब पुनः अपना पंजीयन कर सकेंगे। इसके लिए एकीकृत किसान पोर्टल को 19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2025 तक एक सप्ताह के लिए फिर से खोला गया है। इस अवधि में किसान कैरीफॉरवर्ड पंजीयन, नया पंजीयन तथा पंजीकृत फसल और रकबा में आवश्यक सुधार करा सकते हैं। यह सुविधा तहसीलदार की आईडी के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है।
जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित प्रपत्र के साथ अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर 19 से 25 नवम्बर के बीच सभी जरूरी सुधार कार्य अवश्य पूर्ण कर लें, ताकि उपार्जन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसानों को निर्बाध एवं प्रभावी सेवा प्रदान करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।




