जिले में “नशा मुक्त भारत अभियान” के पाँच वर्ष पूर्ण—6500 प्रतिभागियों ने ली नशामुक्ति की शपथ


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़
“नशा मुक्त भारत अभियान” के पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में आज व्यापक स्तर पर सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालयों, स्थानीय निकायों, सामुदायिक समूहों और धान खरीदी केंद्रों में एक साथ नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अभियान में कुल 6500 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, तकनीकी महाविद्यालय, डाईट, बैंक, ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समूह, जनपद एवं नगरीय निकाय, आंगनबाड़ी केंद्र तथा कलेक्टर कार्यालय के सभी विभागों में यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ। कलेक्ट्रेट में समय-सीमा बैठक के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी सामूहिक रूप से नशामुक्ति का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंदावल ने कहा कि नशामुक्त समाज की दिशा में जनभागीदारी सबसे आवश्यक तत्व है। उन्होंने सभी संस्थानों एवं कर्मचारियों को इस अभियान को जनआंदोलन का रूप देने की अपील की।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, अनुभागीय अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समाज कल्याण विभाग की ओर से सहायक संचालक कमलेश कुमार पटेल, राम अवतार साहू, राकेश कुमार साहू, हेमंत टंडन, अनिल साहू एवं नवीन ठाकुर भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
जिले में विशाल स्तर पर आयोजित यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम नशामुक्ति के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और स्वास्थ्यप्रद समाज निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुआ।

