छुईखदान क्षेत्र में अवैधानिक कार्याें में संलिप्त दो व्यक्तियों को भेजा गया जेल ।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना छुईखदान दिनांक 18/11/2025
➡️ लगातार इनके विरूध्द मिल रही थी शिकायतें।
➡️ केसीजी पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
➡️ लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।
➡️ क्षेत्र में अवैधानिक कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
आज दिनांक 18.11.2025 को छुईखदान क्षेत्र में अवैंधानिक कार्याें में संलिप्त दो आरोपी राजेन्द्र चन्द्राकर पिता नरसिंह चन्द्राकर उम्र 55 साल एवं राजेश वैष्णव पिता लक्ष्मण दास वैष्णव उम्र 29 साल दोनों साकिनान वार्ड नं. 09 छुईखदान थाना छुईखदान जिला केसीजी के विरूध्द वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम केसीजी के द्वारा उक्त आरोपियों के विरूध्द प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उपजेल सलोनी भेजा गया। क्षेत्र में लगातार कार्यवाही जारी रहेगा। उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस टीम केसीजी का सराहनीय योगदान रहा।

