जिले में धूमधाम से मनाया गया जनजाति गौरव दिवस


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सांसद संतोष पाण्डेय

खैरागढ़ 15 नवम्बर 2025 // पूरे जिले में आज जनजाति गौरव दिवस गरिमा, उत्साह और सांस्कृतिक परंपराओं के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम खैरागढ़ के दिलीप सिंह मंगल भवन मैदान में आयोजित किया गया, जहां आदिवासी समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय शामिल हुए।
जनजातीय नायकों की तस्वीरों का माल्यार्पण
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी, जनजातीय नायकों की तस्वीरों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया । कार्यक्रम स्थल पर आदिवासी परिधानों में सजे युवक-युवतियों ने परंपरागत नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को उत्सवमय बना दिया।
माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन

जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया उद्बोधन वन वे कनेक्टिविटी के माध्यम से देखा और सुना गया । प्रधानमंत्री जी द्वारा खैरागढ़ जिले में पीएम जनमन अंतर्गत आदिवासी विकास विभाग द्वारा निर्मित 02 बैगा बहुद्देश्यीय केंद्र भवन का लोकार्पण किया जिसके लिए सभी अतिथियों एवं जिले के नागरिकों ने खुशी के साथ उनका आभार जताया ।

सांसद संतोष पाण्डेय का उद्बोधन
मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा—
“आदिवासी समाज ने सदैव देश की संस्कृति, प्रकृति और मानव मूल्यों की रक्षा की है। बिरसा मुंडा, शहीद वीर नारायण सिंह , शहीद गुंडाधुर, रानी दुर्गावती, तंतु पाल, और नारायण सिंह जैसे वीर योद्धाओं ने अपने बलिदान से यह सिद्ध किया कि जनजातीय समाज देश की रीढ़ है।
जनजाति गौरव दिवस हमें उनकी विरासत, संघर्ष और देशप्रेम को याद करने का अवसर प्रदान करता है।”
सांसद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोड़ने, आर्थिक-सामाजिक सशक्तिकरण और शिक्षा–स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा— “सरकार की प्रत्येक योजना के केंद्र में जनजातीय समाज की उन्नति और सम्मान है। आप सभी का योगदान ‘विकसित भारत’ के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। पीएम जनमन और धरती आबा अभियान जैसी योजनाओं के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार जताया।
शहीद वीर नारायण सिंह लोक कला महोत्सव
इसी उपलक्ष्य में शहीद वीर नारायण सिंह लोक कला महोत्सव अंतर्गत जिला स्तरीय जनजातीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न नर्तक दल प्रतिभागी बने और जनजातीय नृत्य से सबका मन मोह लिया । प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाला दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अम्बिकापुर में जिले का प्रतिनिधित्व करेगा ।
जनजातीय नायकों की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में देश के 51 जनजातीय नायको एवं स्वन्त्रता सेनानियों की प्रदर्शनी लगाई गई जो कि सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही। सांसद महोदय द्वारा इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के हर नागरिक को इन नायकों के बारे में जानना बेहद आवश्यक है ।
बहु-विभागीय शिविर से हुए हितग्राही लाभान्वित
कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए बहु-विभागीय शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, खाद्य विभाग, कौशल विकास, आदिवासी विकास, आधार , जनधन, आदि योजनाओं सहित कई विभागों ने स्टॉल लगाए।
लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, ऑन-दि-स्पॉट पंजीयन तथा हितग्राहीमूलक लाभ प्रदान किए गए।
सम्मान समारोह
जनजातीय संस्कृति, खेल-कला और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाज के वरिष्ठों, युवा प्रतिभाओं और सांस्कृतिक दलों को सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी देवांगन, अरुणा बनाफर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल सहित जनपद एवं पंचायत प्रतिनिधि, जनजातीय समाज के प्रमुख सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष, विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में आदिवासी भाई–बहन उपस्थित हुए।
समापन
सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग स्वर्णिम शुक्ला ने सभी आगंतुकों, जनजातीय समाज, सांस्कृतिक दलों और विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम जनजातीय गौरव, समृद्ध संस्कृति और सामाजिक एकता का अद्वितीय उदाहरण बनकर पूरे जिले में उत्साह का केंद्र रहा।

