लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में खैरागढ़ में यूनिटी मार्च पदयात्रा का हुआ भव्य आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
अटल गार्डन से कलेक्ट्रेट होते हुए प्राथमिक शाला धनेली तक निकाली गई पदयात्रा
अटल गार्डन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटले की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्राज्वलन कर यूनिटी मार्च पदयात्रा का किया गया शुभारंभ

सांसद, कलेक्टर सहित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियो, गणमान्य नागरिको, स्कूली बच्चो सहित सभी ने नशामुक्त और आत्म निर्भर भारत के लिए लिया शपथ
खैरागढ़ 15 नवम्बर 2025 // लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक जिम्मेदारी और देशभक्ति की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से जिले में यूनिटी मार्च पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत सरकार द्वारा 6 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ किए गए “यूनिटी मार्च” अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसके तहत सभी जिलों में पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में भी यूनिटी मार्च पदयात्रा का आयोजन लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में अटल गार्डन से सुबह 10 बजे से शुभारंभ किया गया। सांसद संतोष पाण्डेय
सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सर्वप्रथम अटल गार्डन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटले की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर यूनिटी मार्च पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। सांसद ने तिरंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़कर एकता का संदेश प्रसारित किया। इस अवसर पर श्री पांडेय ने अटल गार्डन में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण भी किया। सांसद, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियो, गणमान्य नागरिको, स्कूली बच्चो सहित सभी ने एकता अखंडता बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

यह पदयात्रा जिले मे अटल उद्यान से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट, अम्बेडकर चौक, जय स्तंभ चौक, बख्शी मार्ग, इतवारी बाजार, अमलीपारा होते हुए प्राथमिक शाला धनेली तक संपन्न हुई ।
प्रमुख चौकों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया एवं सभी महापुरुषों को नमन किया गया। पदयात्रा के मार्ग पर स्थानीय विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, विभिन्न समाज, व्यापारी संघ, स्वयंसेवी संस्था, स्कूल, कॉलेज, विश्विद्यालय, कार्यालय एवं आम लोगों के द्वारा सरदार पटेल के लिए तैयार रथ पर पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया गया। स्कूली बच्चों के द्वारा भारत माता की जय, वंदे मातरम, सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे का जयघोष कर देशभक्ति का माहौल बनाया। व्यापारी संघ सहित कई समाजसेवियों के द्वारा पदयात्रियों को फल, बिस्कुट व पेयजल का वितरण किया गया।

विभिन्न स्कूल, कॉलेज के बच्चों एवं समूह सदस्यों के द्वारा पूरे मार्ग में लंबी मानव शृंखला बनाकर रथ एवं पदयात्रियों का स्वागत किया गया।अटल गार्डन, पदयात्रा के मार्ग एवं समापन स्थल पर स्कूली छात्राओं के द्वारा देशभक्ति एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। समापन स्थल पर स्वदेशी वस्तुओं सहित स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद संबंधी स्टाल लगाये गए थे। पदयात्रा हेतु सरदार पटेल के चित्र सहित विशेष रथ सहित देशभक्ति धुन में डीजे वाहन, एम्बुलेंस एवं स्वच्छता दल लगाए गए थे। पुलिस एवं यातायात विभाग के द्वारा आगमन को सुगम बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। पदयात्रियों के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई थी।
पदयात्रा के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संतोष पाण्डेय ने सर्वप्रथम सभी जिलेवासियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वी जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने पूरे देश को जोड़ने मे बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। यूनिटी मार्च जैसे आयोजन युवाओं को यह संदेश देते हैं कि हम सब मिलकर एक सशक्त, एकजुट और विकसित राष्ट्र के निर्माण में योगदान दें। सरदार पटेल ने भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने की दिशा में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के ‘विकसित भारत’ के साथ विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास है। सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने जिस प्रकार देश को एक सूत्र में पिरोया, उसी भावना के साथ हम सबको आगे बढ़ना है। सांसद ने सभी को एकता और भाईचारे की भावना से रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित लोगों ने नशामुक्त और आत्म निर्भर भारत का शपथ दिलाया।इस अवसर पर कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि यूनिटी मार्च पदयात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारे भीतर एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने का माध्यम है। इस कार्यक्रम से जन-जन में सामाजिक समानता की भावना और राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रसारित होगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम कुमार पटेल ने समापन कार्यक्रम में यूनिटी मार्च के सफल आयोजन में योगदान देने वालों, सहयोग करने वालों, मार्च में भाग लेने वालों सहित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका ताम्रकार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, नगरपालिका अक्ष्यक्ष श्रीमती गिरजा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य ललित चोपड़ा, दिनेश साहू, श्रीमती भुनेश्वरी जीवन देवांगन, श्रीमती अरुणा सिंह बनाफर, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, खम्मन ताम्रकार, पूर्व जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बिशेसर साहू, नवनीत जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेन्द्र त्रिपाठी, प्रकाश वर्मा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष लखन साहू, राजू जंघेल, भावेश कोचर, टी के चंदेल, शशांक ताम्रकार, आयश सिंह बोनी, विनय देवांगन, सुमित टांडिया, गोरेलाल वर्मा, जैनेंद्र जंघेल, अजय जैन, जीवन देवांगन, निजाम मंडावी, बिशेसर साहू, टीलेश्वर साहू, शैलेन्द्र मिश्रा, श्रीमती नीलिमा गोस्वामी, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रेणुका रात्रे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा पींचा, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, सीईओ हिमांशु गुप्ता, ईई दीवान, सचिन उत्तरवार, सुक्रांत साहू, श्रीमती संध्या बंजारे, प्रदीप भोले, नगरपालिका खैरागढ़ के मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोमल ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आशीष शर्मा, कन्हैया पटेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारीगण, शिक्षकगण, मेरा युवा भारत के प्रतिनिधि, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पदाधिकारी एवं वालंटियर, स्वयंसेवी संस्था जैसे निर्मल त्रिवेणी, आत्म निर्भर खैरागढ़, इकरा फाउंडेशन के प्रतिनिधि, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स व गाइड्स के वालंटियर व प्रभारी, दिव्यांगजन एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नागरिक, स्कूल कॉलेज की छात्र छात्राए, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच, समूह के सदस्य, मीडिया के लोग और जिलेवासी उपस्थित रहे।

