पांडातराई : पूरक परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों के लिए पुनः परीक्षा एवं रिवैल में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु पोर्टल चालू करने की मांग

पांडातराई : पूरक परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों के लिए पुनः परीक्षा एवं रिवैल में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु पोर्टल चालू करने की मांग

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई (जिला कबीरधाम) द्वारा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
परिषद ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि बी.ए., बी.एससी. एवं बी.कॉम द्वितीय वर्ष की पूरक परीक्षा दिनांक 04/10/2025 को आयोजित की गई थी, किंतु तिथि भ्रम (Date Confusion) के कारण अनेक विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गए। विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए परिषद ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित किए जाने की मांग की है।

साथ ही परिषद ने यह भी मांग रखी कि रिवैल में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय का पोर्टल पुनः चालू किया जाए, ताकि विद्यार्थी अपना प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकें और अपनी शिक्षा नियमित रूप से जारी रख सकें।
परिषद के नगर मंत्री हिरेंद्र बघेल ने बताया कि दोनों ही विषय विद्यार्थियों के हित से जुड़े हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन को चाहिए कि विद्यार्थियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करे।



