मद्राकुही में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना शिविर, 13 ग्रामीणों ने कराया पंजीयन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ 13 नवम्बर 2025।
अमलीपारा वितरण केंद्र के अंतर्गत ग्राम मद्राकुही में आज प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत जागरूकता एवं पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजना के उद्देश्य, पात्रता, सब्सिडी दरों तथा आवेदन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि इस योजना के माध्यम से ग्रामीण अपने मकानों की छत पर सौर पैनल लगाकर घरेलू बिजली की आवश्यकता पूरी कर सकते हैं और अतिरिक्त बिजली से आय भी प्राप्त कर सकते हैं।
जानकारी से प्रेरित होकर 13 ग्रामीणों ने मौके पर ही पंजीयन कराया।
शिविर के दौरान योजना के लाभों से संबंधित पर्चे भी वितरित किए गए और शिविर पर ही तकनीकी परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम में अमलीपारा वितरण केंद्र के सहायक यंत्री एवं कनिष्ठ यंत्री, ग्राम पंचायत मद्राकुही की सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

