मतदाता सूची एसआईआर के प्रति सभी जागरूक बनें-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर कार्यशाला का आयोजन


कवर्धा-नगर परिषद कार्यालय में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यशाला का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यशाला में निर्वाचन से जुडे अधिकारी ने उपस्थिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पवन जायसवाल एवं पार्षदगणों को एसआईआर के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यशाला में आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची के अद्यतन, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने तथा त्रुटियों के सुधार से संबंधित जानकारी दिया गया। अधिकारियों ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया, फार्म-6, 7, 8 भरने की विधि और ठस्व् के दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी पार्षदों अनुरोध किया कि इस अभियान में पूरी निष्ठा के साथ जुड़कर मतदाता सूची के शुद्धिकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। इसे एक राष्ट्रीय कार्यक्रम बताते हुए कहा कि सभी को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रह जाए।

मतदाता सूची में सभी पात्र व्यक्ति का नाम दर्ज हो-चंद्रप्रकाश
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि लोकतंत्र की सशक्तता का आधार सटीक मतदाता सूची है। हर पात्र नागरिक का नाम सूची में दर्ज होना आवश्यक है ताकि कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय-सीमा में संचालित किया जाएगा। उन्होंने पार्षदों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने वार्डों में नागरिकों को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रति जागरूक करें और अधिक से अधिक पात्र नागरिकों का नाम जुड़वाने में सहयोग दें।
नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने की अपील
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया को लोकतंत्र का महत्वपूर्ण कार्य है उन्होनें कवर्धा शहर के नागरिकों को अपील किया है कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम जारी है आपके वार्ड में ठस्व् एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा मतदाता सूची परीक्षण संबंधी जानकारी दी जायेगी एवं प्रपत्र फार्म भी दिया जायेगा जिसे सावधानी पूर्वक भरकर संबंधित के पास ही जमा करें। ताकि आपका नाम निर्वाचन हेतु मतदाता सूची दर्ज हो सके। हम सबका कर्तव्य है कि नगर के हर नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर लोकतंत्र को मजबूत करें।


