ChhattisgarhDurgOther NewsTrending Newsखास-खबर
व्यवहार न्यायालय परिसर में चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान


दुर्ग – धमधा – व्यवहार न्यायालय धमधा के कर्मचारियों ने सामूहिक जिम्मेदारी की भावना से प्लास्टिकमुक्त न्यायालय परिसर के अभियान का शुभारंभ किया !
न्यायालय के कर्मचारियों ने परिसर को प्लास्टिक मक्त बनाने और इस पहल को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की सामूहिक प्रतिज्ञा ली। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर राज्योत्सव पर्व के दौरान यह संकल्प लिया गया है कि यह अभियान एक सतत प्रक्रिया के रूप में जारी रहेगा, जिससे आगामी पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
अभियान में सियाराम वर्मा,धनीराम माँडले,राकेश सिंह नेताम,चम्मून साहू,सतानंद रावत, कु नूतन बल्मीक, कु किरण पवार,साक्षी देवांगन, युगल कुमार,पुकेश्वर् साहू एवं अधिवक्तागण आदि कर्मचारी का सहयोग रहा !

