आरएसएस द्वारा गंडई में किया गया गृह संपर्क अभियान के तहत पुस्तिका का विमोचन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
रिपोर्टिंग पत्रकार संगीत चौबे
गंडई पंडरिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गंडई में संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त आयोजित दूसरा कार्यक्रम, जिसमें स्वयंसेवक बंधु घर घर जाकर भारत भक्ति जागृत करेंगे । केंद्र से आए हुए पत्रिका, भारतमाता के फोटो व पुस्तिका का विमोचन नगर की कुल देवी मां गंगई के प्रांगण में किया गया इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों को किस प्रकार से घर घर पहुंचकर लोगों से संवाद करना है कि जानकारी दी गई। स्वयंसेवकों को बताया गया कि संघ ने शताब्दी वर्ष में समाज से पंच परिवर्तन कर भारत को विश्व गुरु की ओर अग्रसर करने में सहयोग करने आग्रह किया है बता दे कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गृह संपर्क अभियान के तहत प्रत्येक घर में संघ के विचार पहुंचाने का लक्ष्य है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपाल तिवारी वरिष्ठ स्वयंसेवक गंडई , अध्यक्षता विभाग संघ चालक राजेश ताम्रकार, अमिलाल शिवहरे माननीय खंड संघचालक के साथ खंड टोली व गंडई,चकनार, बरबसपुर, धोधा पैलिमेटा मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


