ChhattisgarhKCGखास-खबर

महिला एवं बाल विकास विभाग की 25 वर्ष की उल्लेखनीय यात्रा

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

पोषण, सशक्तिकरण और संरक्षण के क्षेत्र में खैरागढ़ जिला रहा अग्रणी

डिजिटल नवाचार और जनभागीदारी से मिली नई पहचान

खैरागढ़, 06 नवम्बर 2025/
छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग ने समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जिले में पिछले 25 वर्षों में विभाग ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण, महिला सशक्तिकरण तथा बाल संरक्षण के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

पोषण एवं आंगनबाड़ी सेवाएँ :

वर्ष 2000 में जिले में लगभग 300 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित थे, जो बढ़कर वर्ष 2025 में 658 हो गए हैं। इन केन्द्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं माताओं को पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन प्रयासों से जिले में कुपोषण दर में 10 प्रतिशत की कमी आई है और वर्तमान दर 11.27 प्रतिशत तक पहुँची है।

मातृत्व एवं शिशु कल्याण :

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक 15 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं को लाभ प्राप्त हुआ है। वहीं मार्च 2024 से प्रारंभ महतारी वंदन योजना के तहत वर्तमान में 1.16 लाख महिलाएँ लाभान्वित हो रही हैं। इन योजनाओं ने मातृ स्वास्थ्य और नवजात शिशुओं के पोषण में सकारात्मक सुधार लाया है।

कन्या संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण :

जिले में वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से 37 जोडों को लाभ मिला है। महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन (181) और महिला थानों की स्थापना की गई है।
नवगठित जिले में 400 महिला स्व-सहायता समूह पूरक पोषण आहार कार्यक्रम का संचालन कर रही हैं, जिससे महिलाएँ आत्मनिर्भर बन रही हैं।

बाल सुरक्षा एवं अधिकार :

बाल संरक्षण समिति, बाल कल्याण समिति एवं जेजे एक्ट के अंतर्गत बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत विभिन्न जनजागरूकता कार्यशालाएँ एवं स्कूल स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं।

नवाचार एवं डिजिटल प्रगति :

विभागीय कार्यों में पारदर्शिता के लिए Poshan Tracker App के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। ऑनलाइन पोषण सर्वेक्षण और “पोषण प्रदर्शनी”, “महतारी वंदन उत्सव” तथा “मातृ शक्ति सम्मान” जैसे आयोजन विभाग की नवाचारी पहल का परिचायक हैं।

सशक्त नारी – स्वस्थ बालक – समृद्ध समाज

पिछले 25 वर्षों की इस यात्रा में महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले की महिलाओं और बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अहम भूमिका निभाई है। निरंतर नवाचार और सेवा भाव के साथ विभाग ने सामाजिक विकास की नई मिसाल कायम की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page