कवर्धा : सड़कों पर घूम रहे मवेशियों की देखभाल करेंगे ग्रामीण..सुरक्षा और संरक्षण की ऐसी अनूठी मिसाल पेश

कवर्धा : सड़कों पर घूम रहे मवेशियों की देखभाल करेंगे ग्रामीण..सुरक्षा और संरक्षण की ऐसी अनूठी मिसाल पेश
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम भागूटोला के ग्रामीणों ने घुमंतू पशुओं की सेवा, सुरक्षा और संरक्षण की ऐसी अनूठी मिसाल पेश की है, जो पूरे जिले के लिए प्रेरणा बन गई है। यहां गांव वालों ने सड़कों पर विचरण करने वाले मवेशियों की देखभाल का जिम्मा सामूहिक रूप से उठाया है। हर दिन बारी-बारी से ग्रामीण इन पशुओं को चराने, खिलाने और उनकी देखरेख का कार्य करते हैं।
देव पूर्णिमा पर बुधवार को कलेक्टर गोपाल वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू भागूटोला पहुंचे। उन्होंने गौमाता की पूजा-अर्चना कर सुहई पहनाई और कहा कि यह कार्य न केवल मानवता का प्रतीक है, बल्कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और पशुओं को सुरक्षित आश्रय भी मिलेगा। कलेक्टर ने कहा कि भागूटोला का यह प्रयास पूरे जिले के लिए अनुकरणीय उदाहरण है और अन्य ग्राम भी इससे सीख ले सकते हैं। ग्राम भागूटोला के निवासियों ने सामूहिक जिम्मेदारी निभाते हुए, गांव के खाली स्थान पर इन पशुओं के लिए सुरक्षित ठिकाना बनाया है। वहां चारापानी की पूरी व्यवस्था की गई है। गांव के आठ से दस लोगों का दल प्रतिदिन पशुओं की सेवा में लगा रहता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सामूहिक पहल से जहां पशु संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, वहीं समाज में सहयोग और एकता की भावना भी मजबूत होगी।
घुमंतू पशुओं की सेवा और सुरक्षा अनुकरणीय है कलेक्टर ने कहा कि भागूटोला की यह पहल बताती है कि जब समाज मिलकर आगे बढ़ता है, तो किसी भी समस्या का समाधान संभव है। इस तरह की सोच पूरे जिले में पशु संरक्षण और मानवीय मूल्यों को नई दिशा देने वाली साबित होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर ग्रामवासियों द्वारा श्रद्धा और परंपरा के साथ गौमाता की पूजा और सुहई बांधने का कार्य किया गया। घुमंतू पशुओं की सेवा और सुरक्षा की यह व्यवस्था वास्तव में अनुकरणीय है। इससे न केवल पशु सुरक्षित रहेंगे, बल्कि समाज में संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी बल मिलेगा।

