मोन्था तूफान से फसलों को नुकसान, जिले में संयुक्त दल करेगा निरीक्षण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

खैरागढ़ 06 नवंबर 2025// हाल ही में आए मोन्था तूफान के कारण जिले में हुई चक्रवाती वर्षा से किसानों की धान, सोयाबीन एवं साग-सब्जी फसलें प्रभावित हुई हैं। लगातार किसानों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई क्षेत्रों में खड़ी फसलें गिर गईं हैं, वहीं कटाई के बाद खेतों में रखी उपज भी करपा से प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।

प्रशासन ने प्रभावित ग्रामों में फसलों की क्षति का आकलन करने के लिए संयुक्त निरीक्षण दल का गठन किया है। इस दल में संबंधित हल्का पटवारी, ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखंड स्तरीय बीमा कंपनी के प्रतिनिधि तथा कृषक मित्र को सदस्य बनाया गया है।
संयुक्त दल द्वारा प्रभावित फसलों का निरीक्षण कर क्षति निर्धारण एवं मूल्यांकन किया जाएगा। निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं आर.बी.सी. 6-4 के प्रावधानों के अंतर्गत पात्र कृषकों को लाभ दिलाने की कार्यवाही की जाएगी।
अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि संयुक्त दल सभी प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर 7 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि किसानों को शीघ्र राहत दिलाई जा सके।



