सुगम आवागमन की दिशा में कदम : खैरागढ़ लांजी मार्ग सहित सड़कों को किया जा रहा गढ्ढामुक्त


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ 06 नवम्बर 2025/ (शासन की मंशा के अनुरूप जिले में सड़कों को गढ्ढामुक्त कर आम जनों के लिए सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने की दिशा में लोक निर्माण विभाग (मं/स) संभाग खैरागढ़ द्वारा त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है।

खैरागढ़–लांजी मार्ग (राज्य मार्ग क्रमांक 22) में गढ्ढों की पेंच मरम्मत का कार्य मेसर्स सेवा सिंह ओबेराय एण्ड कम्पनी, ठेकेदार दुर्ग के माध्यम से गुणवत्तापूर्वक कराया जा रहा है। कार्य की निरंतर निगरानी विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है ताकि निर्माण की गुणवत्ता और मजबूती सुनिश्चित हो सके।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले के अंतर्गत आने वाले अन्य प्रमुख मार्गों को भी गढ्ढामुक्त करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। दिसंबर 2025 तक सभी प्रमुख सड़कों को पूर्णतः दुरुस्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, सड़कों की स्थिति सुधारने से ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी अंचल तक आवागमन में सुगमता आएगी तथा परिवहन, व्यापार और आपात सेवाओं के संचालन में भी सुविधा होगी।


