पंडरिया : संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा का आज माठपुर में शुभारंभ

पंडरिया : संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा का आज माठपुर में शुभारंभ

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : पंडरिया – संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा का आज माठपुर में शुभारंभ. विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया के निर्देशानुसार आयोजित “बाल कौशल प्रतिस्पर्धा” का आयोजन पंडरिया विकासखंड के सभी संकुलों में किया जा रहा है इसी तारताम्य में मुनमुना संकुल के माठपुर में आयोजित किया गया है।

दिनांक 03 एवं 04 को दोनों स्तर के बालक बालिकाओं का खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद, जलेबी दौड़, बोरा दौड़, ऊँची छलांग, फुगड़ी, 100 मीटर, 200 मी., कुर्सी दौड़, गोली चम्मच दौड़, सुई धागा दौड़ आदि खेल सम्पन्न कराया गया, वहीं 07 नवंबर 2025 को सांस्कृतिक के साथ सह संज्ञानात्मक क्षेत्र में क्षमता विकास की दृष्टि से सुलेख माला पहाड़ा, अंग्रेजी कन्वर्सेशन, विज्ञान मॉडल, कबाड़ से जुगाड़, चित्रकला, मेहंदी एवं रंगोली संकुल प्राचार्य केंद्र शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कामठी के प्रांगण में सम्पन्न होगा।

तीन दिवसीय संकुल स्तरीय बाल कौशल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत कामठी के सरपंच प्रतिनिधि श्री संतराम मसराम जी, अध्यक्षता- सिंगपुर सरपंच प्रतिनिधि श्री नंदराम मरकाम जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत माठपुर के उपसरपंच श्री मरकाम जी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, सरस्वती माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैलीय चित्र की पूजा अर्चना तथा राष्ट्रगान के साथ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत उपस्थित शिक्षकों के द्वारा तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। संकुल प्राचार्य श्री आर एन राजपूत जी के मार्गदर्शन में आयोजित इस बाल कौशल प्रतिस्पर्धा में शिक्षक-शिक्षिकाएं, रसोइया, सफाईकर्मी बढ़-चढ़कर अपने दायित्वों का निर्वहन किये। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में बच्चों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक विभिन्न खेल प्रतिभावों को प्रदर्शित किये।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि श्री मसराम जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में कौशलात्मक क्षमता में वृद्धि होने के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ करने का अचूक माध्यम बताया। उन्होंने सभी शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए आयोजक एवं प्रतिभागी बच्चों में उत्साह भरते हुए हर प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिए।

संकुल समन्वयक श्री रघुनन्दन गुप्ता जी व खेल प्रभारी श्री कोमल धृतलहरे एवं श्री राजर्षि पाण्डेय जी के कुशल नेतृत्व में सभी शालाओं के खेल प्रभारियों ने बिना थके सौंपे गए कार्य विभाग में अपनी ततपरता व तन्मयता के साथ पूर्ण किये। बच्चों एवं शिक्षकों ने एक साथ सामूहिक रूप से भोजन किये। ग्रामवासी एवं बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राएं इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाते हुए अपने भाव को प्रकट कर रहे थे।


