ChhattisgarhKCGखास-खबर

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र बना आकर्षण का केंद्र

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर में विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खंमहन ताम्रकार की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने संबोधन देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने 25 वर्षों में विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई हैं। सभी विभागों को जनहित में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा राज्य को और अधिक प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए मिलजुलकर कार्य करने का आह्वान किया गया।

विभागीय प्रदर्शनी में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र रहा आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा को प्रदर्शित करते हुए योजनाओं की प्रदर्शनी (Exhibition) लगाई गई। सभी विभागों ने अपने-अपने स्टॉल पर योजनाओं का सुंदर और जानकारीपूर्ण प्रदर्शन किया।

विधायक  यशोदा नीलांबर वर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष  प्रियंका खंमहन ताम्रकार ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्टॉल में जाकर अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के मॉडल का बारीकी से अवलोकन किया।
उन्होंने इस मॉडल को देखकर गहरी सराहना व्यक्त की और कहा कि “आज की डिजिटल युग में यह सुविधा ग्राम स्तर पर अत्यंत आवश्यक एवं उपयोगी है।”

डिजिटल सुविधा केंद्रों की सफलता

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि जिले की 221 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
अब तक 126 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वी.एल.ई. के बीच MoU किया जा चुका है तथा 83 ग्राम पंचायतों में केंद्र सफलतापूर्वक संचालित हैं।
इन केंद्रों का शुभारंभ 24 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर किया गया था।

अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण नागरिकों को विभिन्न डिजिटल सेवाएँ जैसे –

प्रमाण पत्र (आय, निवास, जाति आदि) का निर्गमन,

डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से योजनाओं की राशि का भुगतान,

बैंकिंग, पेंशन और बीमा सेवाएँ,

पंचायत सेवाओं का ऑनलाइन संचालन –
उपलब्ध कराई जा रही हैं।

प्रदर्शनी का अवलोकन

अतिथियों के साथ कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रेम कुमार पटेल ने सभी विभागीय स्टॉलों का अवलोकन कराया।
विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत जल संरक्षण मॉडल, पंचायती राज योजनाएँ और डिजिटल नवाचारों को देखकर अतिथियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

विधायक श्रीमती वर्मा एवं अध्यक्ष श्रीमती ताम्रकार ने कहा कि —

“अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र ग्राम स्तर पर डिजिटल सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण है। यह केंद्र ग्रामीणों को घर-घर में शासन की सेवाएँ पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page