ChhattisgarhKabirdham

पंडरिया : किसानों का मेहनत पानी मे डूबा.. फसले पूरी बर्बाद..कर्ज लेकर करते है किसानी.. कर्ज मे डूब रहा किसान

पंडरिया : किसानों का मेहनत पानी मे डूबा.. फसले पूरी बर्बाद..कर्ज लेकर करते है किसानी.. कर्ज मे डूब रहा किसान

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया :  चक्रवात मोन्था के असर से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हुई लगातार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। शुक्रवार को कवर्धा और पंडरिया में हुई तेज बारिश से खेतों में पहले से कटी हुई फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं। फसलें डूबने और सड़ने से निराश एक किसान खेत में ही टूटकर गिर पड़ा। यह दृश्य देखकर आसपास के ग्रामीण भी भावुक हो उठे।

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात मोन्था अब कमजोर पड़ गया है। इसके चलते आज से पूरे प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी।

लगातार बारिश से न सिर्फ कवर्धा, बल्कि बस्तर और कोंडागांव में भी किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। कहीं खड़ी फसलें झुक गईं, तो कहीं कटे हुए धान के ढेर भीगकर सड़ गए। कोंडागांव के ग्राम आदनार में बारिश से ‘बड़को नाला पुलिया’ धंस गई, जिससे लिंगोंपथ-मर्दापाल-भाटपाल-नारायणपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। यह पुल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बना था।



सौभाग्य से हादसे के समय पुल पर कोई वाहन नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। रायपुर और बिलासपुर में भी शुक्रवार को रुक-रुककर बारिश होती रही।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 1 से 26 अक्टूबर तक प्रदेश में औसत से 59 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। 89.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य औसत 56.2 मिमी होती है।

पंडरिया नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 17 सिसोदिया नगर पंडरिया किसानो की दयनीय स्थिती अत्यधिक वर्षा के कारण फसल पूरा बर्बाद हो गया हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page