जिला केसीजी पुलिस टीम की आबकारी एक्ट एवं अवैध कबाड़ी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई दिनांक 30/10/2025
जिला केसीजी के अलग-अलग थानों में आबकारी एक्ट के कुल 14 प्रकरण एवं 02 अवैध कबाड़ियों पर कार्यवाही.
बढ़ती अपराधों पर रोकथाम एवं जुआ, सट्टा, गांजा, शराब, कबाड़ी पर प्रभावी कार्यवाही पर जारी रहेगा संज्ञान।
जिले में बढ़ती अपराधों पर रोकथाम एवं जुआ, सट्टा, गांजा, शराब, कबाड़ी के विरूद्ध सख्ती से वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनांक 29.10.2025 को पुलिस टीम केसीजी द्वारा जिला केसीजी के अलग-अलग थानों में आबकारी एक्ट के अंतर्गत थाना छुईखदान में 05 प्रकरण, थाना खैरागढ में 04 प्रकरण, ओपी जालबांधा में 02 प्रकरण, थाना गंडई में 01 प्रकरण, थाना ठेलकाडीह में 01 प्रकरण, थाना साल्हेवारा में 01 प्रकरण, कुल- 14 प्रकरण एवं अवैध कबाड़ी पर थाना छुईखदान में 01 प्रकरण, थाना गंडई में 01 प्रकरण, कुल 02 प्रकरण की कार्यवाही किया गया। लगातार सख्ती से कार्यवाही जारी रहेगा। उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस टीम केसीजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




