ChhattisgarhKabirdham
कुंडा : दीप सजाओ प्रतियोगिता आयोजित

कुंडा : दीप सजाओ प्रतियोगिता आयोजित

पंडरिया-ब्लाक के ग्राम कुंडा स्थित मिडिल स्कूल में शनिवार को बस्ताविहीन दिवस पर सभी कक्षाओं में दीपावली के अवसर पर दीप सजाओ प्रतियोगिता अयोजित की गई।जिसमें कक्षा 6 वी,7वी व 8वी के छात्राओं ने दिये सजाए ।जिसमें स्थानीय वस्तुयों का उपयोग किया गया।बच्चों ने बहुत ही आकर्षक ढंग से दीप बनाकर सजाए थे।
जिसका अवलोकन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया।सभी कक्षाओं में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय का चयन किया गया।जिन्हें सम्मानित किया जाएगा।इस दौरान विद्यालय के प्रधान पाठक मोहन राजपूत,शिक्षक सालिक यादव,हँसलता धिरहि,कलीराम चन्द्राकर व राजेश सोनी उपस्थित रहे।