रजत महोत्सव-2025 के तहत खैरागढ़ में स्व-सहायता समूह उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी एवं विक्रय मेला


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

खैरागढ़, 17 अक्टूबर 2025।
राज्य शासन की मंशा के अनुरूप शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर, खैरागढ़ में रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की विक्रय सह प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत खैरागढ़, छुईखदान एवं जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

स्व-सहायता समूहों की आकर्षक प्रस्तुति
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन, फास्ट फूड, चाट-गुपचुप, फिनायल, हार्पिक, साड़ी, मसाले, फोटो फ्रेम आदि उत्पादों का प्रदर्शन किया।
दीवाली पर्व के मद्देनज़र मिट्टी और गोबर से बने दीपक, अगरबत्ती, मूर्तियां, डिज़ाइनर मोमबत्तियां, रंगोली व मिठाइयों के स्टॉल नागरिकों के आकर्षण का केंद्र बने।
गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरजा चंद्राकर, जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी
फूड फेस्टिवल एवं प्रदर्शनी में कलेक्टर कार्यालय, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, स्व-सहायता समूह की महिलाएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी नागरिकों ने सहभागिता की। खरीदारों की सक्रिय उपस्थिति से आयोजन स्थल पर मेले जैसा उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा।
सफल आयोजन
कुल 11 स्टॉलों के माध्यम से 21 स्व-सहायता समूहों ने लगभग ₹16,500 की बिक्री की।
यह आयोजन न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करने वाला रहा, बल्कि स्थानीय संस्कृति, परंपरा और सामुदायिक एकता को भी सशक्त मंच प्रदान किया।


