जान से मारने का भय दिखाकर ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कराने वाले 04 आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
थाना गण्डई जिला -खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
जिला KCG पुलिस टीम की त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही
दिनांक 09.10.2025 को प्रार्थी मोहमद शादाब अंसारी ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात 04 लडको के द्वारा कपडा खरीदने के नाम पर धोखा देकर सुनसान जगह पर ले जाकर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर भय में डालकर ऑनलाइन फोन पे से 73000 रू. एवं नगदी रकम 4000 रू. एक सेट कोर्ट पेंट कपडा कीमती करीबन 7887 रू. जुमला कीमती 84887 रू को ठगी कर लिया है कि रिपोर्ट पर थाना गंडई में अप0क्र0 354/2025 धारा 126(2), 318(4), 308(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण गंभीर किस्म का होने से जिला केसीजी पुलिस द्वारा तत्काल प्रकरण में विधिवत् विवेचना कर प्रार्थी के निशादेही पर आरोपियों के मिलने के संभावित स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी (01) रहेमान खाॅन रसीद खाॅन उम्र 23 साल साकिन वार्ड क्र. 03
दैहान चौक पंडरिया गंडई (02) याकुब खाॅन पिता लतीफ खाॅन उम्र 22 साल साकिन वार्ड क्र. 03 दैहान
चौक पंडरिया गंडई (03) इमरान खाॅन पिता सलीम खाॅन उम्र 23 साल साकिन वार्ड क्र. 06 रानी बगीचा गंडई (04) राघव श्रीवास पिता संजू श्रीवास उम्र 20 साल साकिन वार्ड क्र. 03 पंडरिया गंडई थाना गंडई जिला केसीजी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया
। आरोपी याकुब से एक मो0सा0 एक मोबाईल एवं नगदी 1000 रू. , रहेमान से मो0सा0 के डिक्की में रखा एक नग धारदार चाकू नगदी रकम 1000 रू., इरफान से एक मोबाईल टच स्क्रीन सार्ट नगदी रकम 1000 रू. एवं राधव से एक सेट कोर्ट पेंट कपडा व नगदी रकम 1000 रू. को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया एवं फोन में लिया गया राशि 73000 रू. को होल्ड कराया गया चारो आरोपियो से कुल जप्ती नगदी 4000 रू. एक सेट कोर्ट पैट कपडा कीमती 7887 जुमला कीमती 11887 रू. को जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है, जिसे पूर्ण कार्यवाही बाद ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजा जाता है।