जिला केसीजी पुलिस टीम की गौवंश तस्करों के विरुद्ध इस सप्ताह लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही – 02 पशु तस्कर गिरफ्तार


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
थाना छुईखदान, जिला केसीजी दिनांक – 10/10/2025
पशु तस्करों से 10 नग मवेशी, कुल कीमती लगभग ₹23,000/- जप्त

दिनांक 09.10.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लंझियाटोला टोला के रहने वाले कुछ लोग पशुओं को बिना चारा पानी के हाँकते हुए क्रूरतापूर्वक कत्लखाने ले जा रहे हैं।
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस टीम तैयार की गई तथा ग्राम बाबुनवागांव बैगिन बांध के नीचे घेराबंदी की गई। दौरान निम्न मवेशी आरोपियो के कब्जे से पकड़े गए—
04 नग गाय लाल कलर का तीन का छोटा सिंग है एवं एक गाय का सिंग बड़ा है उम्र लगभग 03 से 04 साल,
05 नग बछिया सभी लाल कलर के हैं सभी का उम्र लगभग एक से डेढ़ साल का है एवं 01 नग बछड़ा लाल कलर का उम्र लगभग डेढ़ साल का है.
कुल 10 नग मवेशी कीमती लगभग 23,000/- रूपये
उक्त मवेशियों को ले जाने संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, किन्तु कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।
मामले में प्रथम दृष्टया धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत अपराध क्रमांक 370/2025 कायम कर विवेचना में लिया गया
कार्रवाई में कुल –
10 नग मवेशी,
कुल कीमत ₹23,000/- का मशरूका जप्त किया गया।
साथ ही 02 आरोपियों को मौके से विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
- प्रेमदास महिलांगे पिता भागेला महिलांगे उम्र 27 साल साकिन लंझीयाटोला थाना छुईखदान जिला केसीजी (छ.ग.)
- नंदकुमार सोनके पिता राधेलाल सोनके उम्र 34 साल साकिन लंझीयाटोला थाना छुईखदान जिला केसीजी (छ.ग.)