तहसील साहू संघ कुण्डा के प्रथम अध्यक्ष श्रवण कुमार साहू को बनाया.. किया आभार व्यक्त

तहसील साहू संघ कुण्डा के प्रथम अध्यक्ष श्रवण कुमार साहू को बनाया.. किया आभार व्यक्त

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : श्रवण साहू ने कहा की मैं धन्यवाद करना चाहता हूँ आप सभी साहू समाज के प्रदेश पदाधिकारी, तहसील पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, ग्रामीण पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,वरिष्ठ, युवा, मित्रों सामाजिक बंधुओ का जिन्होंने मुझे तहसील साहू संघ कुण्डा के प्रथम अध्यक्ष बनाया हैं और जिन्होंने अत्यंत व्यस्त होने के बावजूद प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष फेसबुक, वाट्सअप के माध्यम से आप अपनी शुभकामनायें एवं शुभ आशीर्वाद भेजा हैं एवं इस शुभ अवसर को यादगार बनाया हैं इसलिए मैं आपके इस स्नेह , प्यार व सम्मान के लिए मैं अत्यधिक आत्मविभोर ,अभीभूत, निशब्द हूँ।
आप जैसे दोस्त, शुभचिन्तक,परिजन, सगे सम्बन्धी ही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि, पूँजी और कमाई है।आपका आर्शीवाद , प्रेम , स्नेह यूँ ही मेरे ऊपर सदा बना रहे एक बार फिर से आप सभी वरिष्ठजनों एवं मित्रों को दिल की गहराई से बहुत बहुत धन्यवाद आभर एवं सादर प्रणाम करता हूँ.