शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025 – 26 सामाजिक अंकेक्षण सम्पन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

छुईखदान – शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकासखंड छुईखदान जिला केसीजी छत्तीसगढ़ में दिनांक 07 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025/2026 सामाजिक अंकेक्षण हेतु 20 प्रश्नावली के आधार पर सहायक सामग्री, संकेतक, लर्निंग,आउटकम, अनुलग्नक के आधार पर तैयार प्रश्नावली द्वारा बच्चों की पूर्व और वर्तमान ज्ञान को उनके अनुभव के आधार पर समझने का प्रयास किया गया।

इस प्रश्नावली में 20 प्रश्न पहले से कक्षा अनुरूप तैयार किया गया था जिसमें विद्यार्थी की अभिव्यक्ति कौशल, पाठ्य सामग्री,अनुमान लगाना,अंग्रेजी भाषा की समझ एवं दैनिक जीवनचर्या में उपयोग, स्वच्छता,मध्यान्ह भोजन एवं मीनू, गणित की समझ के अंतर्गत जोड़,घटाव, गुणा, भाग,मुस्कान पुस्तकालय, उपस्थिति दर बस्ता मुक्त शनिवार विद्यालय एवं कक्षा कक्ष में शिक्षक का व्यवहार,लैंगिक संवेदनशीलता,समावेशन, जादुई पिटारा, पियर लर्निंग,इको क्लब,शिक्षक उपस्थिति दर,अध्ययन अध्यापन में स्थानीय भाषा का उपयोग,शिक्षकों के लिए शिक्षण प्रशिक्षण,पाठ्य पुस्तक के साथ गीत कविता,कहानी,अभिनय,खेल एवं मल्टी मीडिया का उपयोग,तीन वर्ष का का परीक्षा परिणाम एवं विद्यालय में स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय जैसे प्रश्नों को शामिल किया गया था आज की बैठक में टीम लीडर के रूप में श्रीमती श्रद्धा वैष्णव शासकीय प्राथमिक शाला घिरघोली ,सहयोगी के रूप में प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन,शिक्षा विद दिलीप जंघेल, एस एम सी अध्यक्ष राम किशुन जंघेल, पंच प्रतिनिधि हिंछा राम धुर्वे,सरपंच प्रतिनिधि समय लाल खरे,ग्राम पटेल राजकुमार जंघेल,जोगराम,महेश, फिरतु, ब्रिज, दिलीप, उमेश, टिकेंद्र, थानू, रूपी, ज्योतिष, संतोषी, तीजन, उमा, कांति, सीमा, दुर्गा,फगनी, माधुरी, सामबती, कुसुम, हुलसी, शतरूपा, अनसुईया, उमेश मुकुट सहित लगभग 40 महिला पुरुष पालक शामिल हुए बच्चों के लिए एवं अतिथियों के लिए प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन द्वारा जलेबी, केला, बिस्कुट न्यौता भोज दिया गया।