कवर्धा : नवीन बाजार चौक में दो पक्षों के बीच मारपीट – पुलिस ने शामिल व्यक्तियों का पता कर की त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई

कवर्धा : नवीन बाजार चौक में दो पक्षों के बीच मारपीट – पुलिस ने शामिल व्यक्तियों का पता कर की त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : दिनांक 04.10.2025 की शाम नवीन बाजार चौक कवर्धा में गलत तरीके से वाहन चलाने के कारण दो पक्षों के बीच वाद-विवाद हुआ और आपस में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित जांच कर मारपीट में शामिल व्यक्तियों की पहचान की और विधि के अनुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के व्यक्तियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. भावेश कुमार पिता मदन लाल पांडे निवासी चांदनी चौक पांडातराई
2. जय पिता भरत निवासी घोठिया
3. छोटू पाली पिता जनक पाली निवासी पालीपारा कवर्धा
कबीरधाम पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि सार्वजनिक जीवन में शांति और कानून-व्यवस्था को बाधित करने वालों के साथ किसी प्रकार की सहनशीलता नहीं बरती जाएगी। सड़क पर अनुशासनहीनता, गुंडागर्दी या हंगामा करने वालों के विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार निगरानी एवं सख्ती जारी रहेगी।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति सार्वजनिक शांति भंग करेगा, उसकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि जिले में कानून, व्यवस्था बनी रहे।