उपद्रव एवं अशांति फैलाने वाले 07 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्यवाही


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

थाना खैरागढ़, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
दिनांक – 01/10/2025
आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर किया गया न्यायालय पेश
घटना विवरण
ईतवारी बाजार, बस स्टैण्ड एवं गोलबाजार,दाऊ चौरा, खम्हरिया, क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व डेरा डालकर बैठे हुए आने-जाने वाले लोगों से वाद-विवाद एवं गाली-गलौच कर रहे थे।
पुलिस दल के पहुंचने पर आरोपीगण भागने लगे, जिन्हें मौके पर मौजूद नागरिकों व पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। परंतु इनके द्वारा किसी भी प्रकार की समझाइश मानने से इंकार कर दिया गया। फलस्वरूप इन सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार व्यक्तिगण
- अमन मारकण्डे पिता मनोज मारकण्डे, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 20, खम्हरिया।
- लक्की यादव उर्फ लक्ष्य यादव पिता स्व. बिरेन्द्र यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 05, ठाकुरपारा, खैरागढ़।
- गजेन्द्र पटेल पिता दयाराम पटेल, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 05, ठाकुरपारा, खैरागढ़।
- शुभम यादव पिता स्व. जग्गू यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 05, ठाकुरपारा, खैरागढ़।
- राजा सारथी उर्फ चंदन पिता राहुल सारथी उर्फ रक्कू उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं. 17 दाऊचौरा खैरागढ़
- ऋषभ सरथी पिता दिनेश सारथी उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं. 17 दाऊचौरा खैरागढ़
- कृष्णा नेताम उर्फ गोलू पिता स्व0 अगनू नेताम उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 11 धरमपुरा खैरागढ़
पुलिस कार्यवाही
पुलिस द्वारा आरोपियों की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु गिरफ्तार किया गया सातो आरोपियों के विरुद्ध इस्तगाशा क्रमांक 75, 76, 77, 78, 79, 80, 81/2025 धारा 170 बीएनएसएस अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपियों को विधिसम्मत कार्यवाही उपरांत श्रीमान एसडीएम महोदय खैरागढ़ के समक्ष न्यायिक विचारण हेतु प्रस्तुत किया गया।