अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर खैरागढ़ में वरिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
वृद्धजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को श्रवण यंत्र, बैशाखी, छड़ी सहित अन्य उपकारण किए गए वितरित

खैरागढ़, 1 अक्टूबर 2025//
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर खैरागढ़ के सांस्कृतिक भवन में वरिष्ठजन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर एवं ग्रामीण अंचल से आए वृद्धजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का शाल, श्रीफल एवं उपयोगी उपकरण भेंटकर सम्मान किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जहां आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के साथ ही वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर वृद्धजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को श्रवण यंत्र, बैशाखी, छड़ी सहित अन्य उपकारणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम को विधायक यशोदा वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ ने सम्बोधित किया।

अतिथियों ने कहा कि वरिष्ठजन हमारे समाज की धरोहर हैं। उन्होंने जीवनभर परिश्रम कर परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके जीवन के अनुभव और संस्कार नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। आगे कहा कि वरिष्ठजनों का आशीर्वाद ही हमारे समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। उनका सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है। युवा पीढ़ी को उनके अनुभवों से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए। आभार प्रदर्शन संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज ने किया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष छुईखदान पुष्पा प्रकाश वर्मा, समाजसेवी बिशेसर दास साहू, खम्मन ताम्रकार, घम्मन साहू, शैलेन्द्र त्रिपाठी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़, बीएमओ खैरागढ़ डॉ विवेक बिसेन, रामअवतार साहू, राकेश कुमार साहू, हेमंत टंडन, अनिल साहू, नवीन ठाकुर सहित नगर एवं ग्रामीण अंचल से आए वृद्धजन एवं वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित रहें।