केसीजी पुलिस द्वारा त्यौहारों के मद्देनज़र सभी बैंकों की व्यापक चेकिंग की गई।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
दिनांक : 30/09/2025 जिला : खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई
अप्रिय घटनाओं की रोकथाम एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष हिदायतें दी गईं।

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान—
बैंकों के सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम एवं अग्निशमन उपकरणों की जांच की।
बैंकों में तैनात सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नज़र रखने के निर्देश दिए।
बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपराध की रोकथाम हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने की सख्त हिदायत दी।
साथ ही, सभी बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि—
किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत डायल 112 अथवा पुलिस कंट्रोल रूम (9479247401) पर दें।
साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर सूचना दर्ज करें।
त्योहारों के अवसर पर बढ़ती भीड़ एवं संभावित जोखिम को देखते हुए जिला केसीजी पुलिस जनता की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्णतः तत्पर है।