02 अक्टूबर को सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, बार एवं अहाते रहेंगे बंद

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
गांधी जयंती पर जिले में रहेगा पूर्ण “शुष्क दिवस”
खैरागढ़, 30 सितम्बर 2025//
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आगामी 02 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को जिले में पूर्ण शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में गांधी जयंती को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
आदेशानुसार जिले की सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों, प्रीमियम विदेशी मदिरा दुकानों, कम्पोजिट दुकानों सहित एफ.एल.-3 बार तथा अहाते पूरी तरह बंद रहेंगे। इसमें खैरागढ़, मुढ़ीपार, साल्हेवारा, जालबांधा, पैलीमेटा, छुईखदान और गण्डई क्षेत्र की मदिरा दुकानें, बार एवं अहाते शामिल हैं।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि 02 अक्टूबर को मदिरा की बिक्री, क्रय-विक्रय एवं सेवन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों एवं बार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें, ताकि गांधी जयंती के अवसर पर जिले में पूर्ण शांति, सद्भाव और अनुशासन का वातावरण बना रहे।