आदिवासी छात्रा में साथ हुए दुष्कर्म मामले में आदिवासी समाज फिर करेंगे आंदोलन ।।

कवर्धा:कवर्धा जिले में बीते दिन 24 सितंबर बुधवार को हुई एक आदिवासी छात्रा से साथ सामूहिक बलात्कार मामले में तीन आरोपियों को पकड़ कर सलाखों के भीतर पहुंचा दिया है किंतु आदिवासी समाज के लोगों में अब भी आक्रोशित है
जिले में भयभीत करने वाली घटना को लेकर आदिवासी समाज के लोग एक बार फिर बड़ा फैसला लेते हुई बड़ी ही संख्या में प्रदर्शन करने साथ – साथ डीजे और बुलडोजर लेकर सामूहिक बलात्कारी आरोपीयों के खिलाफ जुलूस निकालकर तत्काल कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।
यह प्रदर्शन प्रातः 11 बजे रानी दुर्गावती चौक से आयोजित की जाएगी।
प्रशासन से अपील की है कि इस घटना से समाज पर भरी चोट एवं आहत पहुंची हैं जिंसे इन तीनों दरिंदों पर कठोर कार्यवाही की जाए,यदि कठोर कार्यवाही नहीं किया जाएगा तो आंदोलन व्यापक रूप ले सकती है।।