सुषमा सिंह को मिला प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का लाभ, बिजली बिल में 70% की कमी


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 27 सितम्बर 2025 //
केंद्र एवं राज्य सरकार की संयुक्त पहल “प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना” से अब घर-घर तक सौर ऊर्जा पहुँच रही है और उपभोक्ताओं को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलने लगा है। योजना के तहत रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जा रही है।
खैरागढ़ शहर के तुरकारी पारा निवासी श्रीमती सुषमा सिंह ने बताया कि पहले उनके घर का मासिक बिजली बिल लगभग छह हजार रुपये आता था, लेकिन सोलर पैनल लगाए जाने के बाद अब इसमें करीब सत्तर प्रतिशत की कमी आई है और बिल घटकर मात्र दो हजार रुपये रह गया है। उन्होंने इस योजना को आम परिवारों के लिए बेहद उपयोगी बताया।
यह योजना छत्तीसगढ़ के लिए कई मायनों में लाभकारी साबित हो रही है। एक ओर घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल से राहत मिल रही है, तो दूसरी ओर स्वच्छ ऊर्जा के प्रयोग से प्रदूषण में कमी आ रही है। साथ ही इंस्टॉलेशन, रख-रखाव और सप्लाई-चेन के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं। अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आमदनी प्राप्त करने की सुविधा भी उपभोक्ताओं को मिल रही है।
सेवा पर्व 2025 के अंतर्गत जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के ग्राम डामरी, अतरिया, कुम्हि, आमगांव, अमलीडीहकला, साल्हेवारा और खमतराई सहित कई गाँवों में शिविर आयोजित किए गए। इनमें जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी और www.pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर पंजीयन भी कराया। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में अन्य ग्रामों में भी ऐसे शिविर लगाकर योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे हर घर तक मुफ्त बिजली पहुँच सके।