कलेक्टर ने किया मरकामटोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वच्छाग्राही हेल्थ कैंप का निरीक्षण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़, 27 सितम्बर 2025 //
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने विकासखंड खैरागढ़ के मरकामटोला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, साफ–सफाई की व्यवस्था तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की।

कलेक्टर ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं ग्रामीणों को समय पर जांच और उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने दवाइयों की आपूर्ति, टीकाकरण अभियान तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की अद्यतन जानकारी भी ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं की चार अनिवार्य जांच सुनिश्चित होनी चाहिए और सभी का संस्थागत प्रसव कराना प्राथमिकता में रखा जाए, ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों से सीधे संवाद कर केंद्र में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ–सफाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श स्वरूप में विकसित किया जाए।
इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरकामटोला में 85 स्वच्छता दीदी का हेल्थ कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत आज 40 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। वहीं तीन दिवसीय अभियान के दौरान अब तक 140 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया जा चुका है।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का वय वंदना कार्ड और आयुष्मान कार्ड तैयार किया जाए। साथ ही, आयुष्मान योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को निःशुल्क उपचार का लाभ दिलाया जाए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, जिला पंचायत सभापति भुनेश्वरी जीवन देवांगन सहित जनप्रतिनिधि, चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित रहे।



