आज बिलासपुर आएंगे मुख्यमंत्री

उच्च न्यायालय के सिल्वर जुबिली समारोह व छात्र अधिवेशन में होंगे शामिल
बिलासपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सायं शनिवार 27 सितम्बर को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम विविध आयोजनों से भरा रहेगा।
सुबह 10 बजे वे बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट, चकरभाठा पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे वे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में आयोजित सिल्वर जुबिली सेलिब्रेशन में शामिल होंगे।
दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, कोनी पहुंचेंगे। वहीं 2:35 बजे सरस्वती शिशु मंदिर, कोनी में आयोजित महाकोशल छात्र अधिवेशन एवं प्रांतीय महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे विश्वविद्यालय व शिशु मंदिर परिसर के अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
शाम 4 बजे मुख्यमंत्री बिलासपुर से रायपुर लौट जाएंगे। रात 9 बजे वे रायपुर स्थित मायार रिसॉर्ट में नवरात्रि पर्व में सम्मिलित होंगे।



