ChhattisgarhKabirdham

पंडरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव सेवा मे तत्पर

पंडरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव सेवा मे तत्पर



टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया के नगर उपाध्यक्ष बिरेंद्र बघेल जि ने एक प्रेरणादायक पहल करते हुए  अपने 22 वे जन्मदिवस के अवसर किया दूसरी बार रक्तदान । रक्तदान करने हुए बिरेंद्र बघेल जी ने कहा ”रक्तदान जीवन दान है ” और इससे बड़ा कोई मानवीय कार्य नही है । स्वामी विवेकानंद जी के दिखाय रास्ते पर चलने वाले हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सेवा करने से कभी पीछे नही हटेंगे । रक्तदान के समय वाह उपस्थीत आम जानो ने बघेल की इस कार्य की सराहना करते हुए कहा की येसा पुनीत कार्य हर व्यक्ति को करना चाहिए ।

इस कार्यक्रम के दौरान विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने समस्त युवाओ को जागृत करने का कम किया है । और बस यही तक सिमित नही रहेंगे अपितु आने वाले समय मे , समाज के कार्यक्रमों मे बड़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे ये बघेल ने अपने व्याख्यान मे कहा है । इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर रविंद्र कौशिक जी ने ,भी बघेल का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया  है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page