पंडरिया : इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया की हालात दयनियता देख कर विद्यार्थी ने लिखी अपनी मन की व्यथा..

पंडरिया : इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया की हालात दयनियता देख कर विद्यार्थी ने लिखी अपनी मन की व्यथा..

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया की हालात दयनिय इस महाविद्यालय मे बच्चो के भविष के साथ हो रहा है खिलवाड़ सन 1984 मे इस महाविद्यालय का निर्माण हुआ था जिसके बाद से आज तक इसमे किसी प्रकार के मरम्मत कार्य नही हुआ है । और ना हि आज तक कोई अतिरिक्त कक्षा का निर्माण हुआ है । पंडरिया महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग मे एक 6 10 के कमरे मे हो रही 5 कक्षा संचालित , विद्यार्थी जानवर की तरह बैठने को मजबूर है । यहा एक हि कक्षा मे – B.COM 3rd , M.com 1,2,3,4 th सभी कक्षाएं हो रही है संचालित , इस महाविद्यालय का ईमारत इतना कमजोर हो चुका है जो कभी भी किसी बड़ा हादसा को न्योता दे सकता है ।
यहा महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा 20 बार से भी अधिक मरम्मत व अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए उच्च शिक्षा विभाग , व शासन प्रसासन् को अवगत कराया गया है । उसके बावजूद शासन – प्रशासन चुप्पी साधे बैठी हुई है । यहा की हालात इतनी खराब है की यहा छत बरसात मे छत से पानी रिस कर पूरे क्लास मे भर जाता है । विद्यार्थी इस समस्या से जूझ के पढ़ाई करने पर मजबूर है । मेरा नाम बिरेंद्र बघेल है मै भी इस महाविद्यालय मे M.COM 1 st सेमेस्टर मा छात्र हु । जो मेरे साथ बित रहा है उसी को इस पत्रिका के माध्यम से मै शासन प्रशासन तक पहुंचना चाहता हु । मै शासन प्रशासन से निवेदन करता हु मेरी इस पुकार को सुने । और इस महाविद्यालय के ऊपर थोड़ा ध्यान दे ।


