कलेक्टर ने बंजर नदी उद्गम स्थल का किया निरीक्षण, तालाब विकास के दिए निर्देश


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़, 25 सितम्बर 2025 – विकासखंड छुईखदान के ग्राम पंचायत समनापुर के आश्रित ग्राम बंजारपुर में स्थित बंजर नदी के उद्गम स्थल का जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने निरीक्षण किया।

ग्रामीणों ने बताया कि बंजर नदी छत्तीसगढ़ से होकर मध्यप्रदेश के मंडला जिले में नर्मदा नदी में मिलती है और यह नर्मदा की प्रमुख सहायक नदियों में से एक मानी जाती है। कलेक्टर ने उद्गम स्थल पर स्थित तालाब को “अमृत सरोवर” के स्वरूप में विकसित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तालाब और आसपास की सफाई, सौंदर्यीकरण तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि यह परियोजना न केवल पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि ग्रामवासियों के लिए स्वच्छ जल और हरित वातावरण सुनिश्चित करेगी। उन्होंने ग्रामीणों से भी संवाद कर शासन की योजनाओं के लाभों के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, जनपद पंचायत के सीईओ रवि कुमार, मनरेगा परियोजना अधिकारी सिद्धार्थ, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।